नोएडा सेक्टर 70 धरने के 100 दिन पूरे: सुनने वाला कोई नही

नोएडा समाज जागरण

नोएडा में आज भले ही माननीय न्यायालय के आदेश के बाद जमींदोज कर दिया गया लेकिन क्या सरकारी तंत्र और बिल्डर की गठजोड़ वाली भ्रष्टाचार की मजबूत गांठ को इससे कोई फर्क पड़ेगा क्या ?

नोएडा सेक्टर 70 पैन ओएसिर सोसायटी के निवासी लगातार 100 दिन से धरने पर बैठे है लेकिन उनका कोई भी सुनने वाला नही है। जबकि धरने पर बैठे नागरिकों में से ज्यादातर सिनियर सिटीजन है जिन्होने अपने जीवन भर की गाढी कमाई देकर फ्लैट लिया हुआ है लेकिन पिछले 6 वर्षों से निवासी बिल्डर और प्रशासनिक ढुलमुल रवैया से परेशान है। पूरे पैसे देने के बाद भी न तो उनकी रजिस्ट्री हो रही है ना ही एओए का गठन किया जा रहा है। सोसायटी के मैंटेनेंस क्वालिटी हद से ज्यादा खराब है।

सोसायटी वासियों का कहना है कि जब तक एओए का गठन नही हो जाता है तब तक अनिश्चित कालीन धरन जारी रहेगा। बताते चले कि यह नोएडा में पहला या दूसरा मामला नही बल्कि लाखों के संख्या में घर खरीदार परेशान है। किसी को पोजिशन नही मिला है तो किसी को रजिस्ट्री नही हो रहा है। कही मैटेनेंस के नाम पर शोषण किया जा रहा है। फ्लैट बायर्स तो अपने कमाई देने के बाद भी कोर्ट में चक्कर लगा रहे है। कोर्ट से तारीख और नेताओ से चुनावी आश्वासन के अलावा उनको मिलता कुछ भी नही है।