नोएडा सेक्टर 46: लक्ष्मण जी का मुर्छा टुटने के बाद मेघनाथ का वध

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 46 श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2023 मे आज प्रभु राम जी के साथ वानर वीरों से मंथन करना, युद्ध से पहले रावण को समझने के लिए अंगद को भेजना, रावण अंगद संवाद एवं लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध होना। लक्ष्मण को शक्तिबाण लगना ।हनुमान जी का संजीवनी लाना। लक्ष्मण जी का मूर्छा से जागृत होना, पश्चात मेघनाथ का युद्ध भूमि में वघ होना एवं कुंभकरण का वध होना। जैसे प्रसंगो के साथ समापन हुआ। आज रामलीला के अंतिम दिन विजय दशमी पर भगवान श्रीराम के हाथ से रावण वध, विभिषण राज्यभिषेक और भरत मिलाप का प्रसंग मंचन किया जायेगा।

बताते चले कि आज के लीला का शुभारम्भ नोएडा के विधायक पंकज सिंह मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवशर पर विधायक पंकज सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की भगवान श्रीराम हमारे आदर्श है और यही सत्य है। हम सभ को चाहिए कि उनके जीवन के आदर्श जो हम रामलीला के माध्यम से देखते है या सुनते है उसे अपने जीवन मे उतारे। हमे उनके जीवन रामलीला से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह दशहरा भी हम लोगों के लिए खास है क्योंकि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर भी इस साल तैयार होने जा रहा है जो कि हम सभी लोगों के लिए गौरव की बात है।

आज के इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि, पंकज सिंह विधायक नोएडा विधान सभा, एसीओ सतीस पाल (आईएएस) नोएडा प्राधिकरण, हरीश चंद्र (आईपीएस) डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल, शक्ति मोहन अवस्थि (आईपीएस) एडिशनल डीसीपी नोएडा, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री विनित गोयनका प्रवक्ता बीजेपी।

विशिष्ट अतिथि, रामपाल रघुवंशी, ऋषि पाल अरोड़ा, सुरेंद्र नाहटा, अभिषेक जैन, बंशीधर प्रभु जी, महेश सक्सेना, वीरेंद्र गर्ग मौजूद रहे। वही आयोजक समिति मे चेयरमैन मनोज अग्रवाल ( cmd प्रिया गोल्ड) , वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन , पूनम सिंह, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल , महासचिव गिर्राज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष भूपेंद्र मित्तल, कृष्ण स्वामी, संजय गोयल, आलोक गुप्ता , गौरव कुमार यादव, रामवीर यादव , अशोक गोयल, विकास बंसल , संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल, महेश गुप्ता (इंदिरापुरम), कुलदीप गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल,CA मनोज अग्रवाल,अनुज गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अभिषेक जैन, पवन अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, पीयूष द्विवेदी, शरद कुमार सिंह, CA राजीव जैन, राहुल गुप्ता , तेजेंद्र मलिक, सौरभ अग्रवाल, रामावतार सिंह,रोहिणी नगर, डॉक्टर मनोज अग्रवाल।