नोएडा सेक्टर 61: त्रिफला पार्क मे युवा संस्कार निर्माण योग शिविर का दूसरा दिन

80 से अधिक युवाओं ने लिया भाग

समाज जागरण डेस्क नोएडा

नोएडा सेक्टर 61 त्रिफला पार्क मे भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान मे चल रहे युवा संस्कार शिविर का दूसरे दिन 80 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और योगाभ्यास किया। पहले दिन जहाँ यह संख्या 66 थी। युवा संस्कार शिविर मे लगातार युवाओं बढ़ते संख्या को देखकर आयोजक एवं संस्थान के अधिकारियो ने प्रसन्नता जाहिर की है। जिला योग प्रधान श्री हीरा सिंह बिष्ट ने सोशल मिडिया के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कहा है कि हम लोगों का प्रयास है कि अधिक से अधिक युवाओं को इस संस्कार शिविर से जोड़ा जाय।

बताते चले कि भारतीय योग संस्थान जीओ और जीवन दो के अपने लक्ष्य के साथ देश तथा विदेशों मे भी योग के क्षेत्र मे अपना परचम लहराया है। संस्थान के सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विश्व के लगभग 100 से अधिक देशों मे संस्थान प्रशिक्षित योग साधकों के माध्यम से लोगों मे योग के प्रति लगातार अलख जगाया है। अगर नोएडा की बात करे तो नोएडा मे ही 100 से अधिक योग कक्षाएँ संस्थान के द्वारा निशुल्क चलायी जा रही है। इसके अलावा संस्थान अपने पत्रिका योग मंजरी के माध्यम से ही लोगों तक पहुँचने तथा योग एवं आयुर्वेद के प्रति जागरुक करने का काम निरंतर कर रही है।