नोएडा । महर्षि विद्या मंदिर सेक्टर 36 मे शरद उत्सव का हर्षोल्लास के साथ किया गया आयोजन।

नोएडा सेक्टर 36 स्थित महर्षि विद्या मंदिर मे शरद उत्सव 2024 का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं गुरु पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम मे बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। बच्चों के द्वारा नृत्य गीत संगीत एवं नाटक प्रस्तुत की गई जो की मुख्य अतिथि, शिक्षकगण एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।

शरद उत्सव 2024 मे इस विशेष आयोजन मे विभिन्न सदनों के द्वारा खेलो का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह और लगन के साभ भाग लिया। कार्यक्रम डा. वीना बहुगुणा के निर्देशन में संपन्न हुआ और मुख्य अतिथि के रूप मे श्री बी.एम.जैन और श्री सी.डी.शर्मा मौजूद रहे। सभी ने इस कार्यक्रम को पूरे उत्साह और आनंद के साथ अनुभव किया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।

Leave a Reply