सिर्फ सपोर्टर ही नहीं,वोटर भी हैं। और इस बार चरखा छाप पर हम लोग एकजुटता के साथ मतदान करेंगे।

नगर पंचायत देव , वार्ड नंबर 11 के जनता अध्यक्ष पद के लिए चुनाव चिन्ह चरखा छाप पर करेंगे मतदान ।

नगर पंचायत देव से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे सुनील सिंह के पक्ष में रोड पर सैकड़ों की संख्या में उतरे समर्थक।

दैनिक समाज जागरण
औरंगाबाद( बिहार ) 02अक्टूबर 2022:- औरंगाबाद जिला के नगर पंचायत देव का चुनावी सरगर्मी परवाना चढ़ चूका है और और 1 सप्ताह पश्चात नगर पंचायत देव के 3 पदों के लिए होने वाले चुनाव के पक्ष में नगर पंचायत देव की जनता को अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में अपना जुबान खुलने लगे हैं समर्थकों के जत्था से जहां चुनावी माहौल साफ दिखाई दे रहे है वही जनता को अनेक वादा कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अन्य प्रत्याशी अपील कर रहे है।
नगर पंचायत देव के वार्ड नंबर 11 के सैकड़ो समर्थकों के साथ लक्ष्मण राम,सुरेश चौधरी, भारत चौधरी, शिवनाथ चौधरी, विलास पासवान, रामजी राम ने बताया किवार्ड़ संख्या 11 के सभी जनता सुनील सिंह के साथ हैं। हम सभी सिर्फ सपोर्टर ही नहीं, वोटर भी हैं और इस बार नगर पंचायत देव से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे सुनील सिंह के चुनाव चिन्ह चरखा छाप पर एकजुटता के साथ हमलोग अपना वोट करेंगे।
औरंगाबाद से वीरेंद्र यादव की रिपोर्ट