एन एस यू आई अनूपपुर ने सौंपा ज्ञापन, ए बी व्ही पी द्वारा जबरन गुंडागर्दी कर सदस्यता करने पर रोक लगाए जाने की मांग

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन एस यू आई) के जिलाध्यक्ष रफी अहमद द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2024 को अपने संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्कूलों में जाकर जबरन गुंडागर्दी कर अधिकारियों व स्टाफ के समर्थन से 15 से 5 वर्ष के बच्चों से फीस लेकर रसीद देकर सदस्यता कराए जाने के विरोध में एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य द्वारा जबरन स्कूलों में घुसकर गुंडागर्दी कर अधिकारियों एवं स्टाफ के समर्थन से 5 से 15 साल के छात्रों को जबरदस्ती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता कराई जा रही है, 5 से 15 वर्ष के बच्चो के साथ दबाव बनाकर उनसे पैसा वसूली कर सदस्यता रसीद कटकर, सदस्य बनकर उनको जबरन राजनीतिक दलदल में धकेला जा रहा है जो कि गलत है। अभी उनको परिवार के साथ साथ सामाजिक स्तर पर उनको व्यवहार, आचरण और अच्छी शिक्षा देने का समय होता है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन एस यू आई) ऐसे नाबालिक सदस्यों का जबरन राजनीतीकरण करने नही देगी। मांग करतें हुए उल्लेख किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्कूलों में गुंडागर्दी के माध्यम से अधिकारियों के समर्थन से नाबालिकों की सदस्यता पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाय और यदि रोक नही लगाई गई तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन एस यू आई) अनूपपुर सड़कों पे उतरकर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने किया। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष रफी अहमद के साथ जिले समस्त पदाधिकारी एवं एन एस यू आई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।