एनटीपीसी सुरार निवासी ने गायन विभाग मे यूनिवर्सिटी टॉप कर माता पिता एवम गांव का किया नाम रौशन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 23 अगस्त 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत नबीनगर एनटीपीसी के ग्राम सुरार के रहने वाले रामाशंकर ने भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ से गायन विभाग से पूरे यूनिवर्सिटी में एमए वोकल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।रामाशंकर का कहना है कि मुझे इतना तक में पहुंचाने में गुरु और माता पिता , चाचा,तथा भाई और जीजा जी का काफी सहयोग मिला है। रामाशंकर के पिता रामप्रसाद सिंह सेवानिवृत शिक्षक एवम माता शांति देवी गृहणी है। रामाशंकर का मानना है कि उसके सफलता मे उसके चाचा धनंजय कुमार सिंह प्रदेश सचिव बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ,भाई दीपक कुमार सिंह और जीजा दयाशंकर सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग औरंगाबाद के प्रोत्साहन से संगीत की दुनिया में सफल हुए हैं।
इनके अतिरिक्त कालेज के प्रोफेसर डॉ सुषित माथुर वोकल डिपार्टमेंट का भी सहयोग मिला है। रामाशंकर ने कहा कि डॉक्टर अंजनी कुमार मिश्रा द्वारा संगीत की बारीकियां सिखाई गई।
रामाशंकर ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।