स्कूली बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिये विद्यालयों में विकसित किया जायेगा पोषण वाटिका

अररिया ।

स्कूली बच्चों को सेहतमंद जिंदगी के लिए उचित पोषाहार के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न विद्यालयों में पोषण वाटिका विकसित किया जायेगा। सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत विद्यालयों में पोषण वाटिका विकसित करने हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र अररिया में किया गया। बिहार राज्य मध्यान्ह भोजन योजना समिति अररिया द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ विनोद कुमार, यूनिसेफ के स्कूल पोषण कार्यक्रम के राज्य सलाहकार प्रकाश सिंह, मध्यान भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला समन्वयक सरोज कुमार, यूनिसेफ के आशुतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।