ओबरा नगर में दुकान पर टप्पेबाज ने उड़ाया सामान*

शिव प्रताप सिंह। संवाददाता/ दैनिक समाज जागरण

ओबरा। नगर स्थित हनुमान मंदिर चौराहे के पास चोपन रोड पर मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे के आसपास भीड़ के समय टप्पेबाज ने दुकान में घुसकर रिफाइन से भरा दो गैलन उड़ा दिया। मामले का पता तब चला जब दुकानदार को अंदेशा हुआ और सीसीटीवी फुटेज में इसकी जांच की। जब चोरी का पता चला तो दुकानदार हक्का बक्का हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। दुकानदार ने बताया कि शाम के समय वह अपनी दुकानदारी में व्यस्त थे इसी बीच टप्पेबाज दुकान में आकर किसी तरीके से पेड़ का फायदा उठाकर सामान लेकर चलते बना। घटना में सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक लड़का आता है और दुकानदार की नजरों से बचकर सामने ही रखें दो रिफाइन से भरे गैलन उठाकर फरार हो जाता है।

Leave a Reply