स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी निभाएं अधिकारी व कर्मी: सिविल सर्जन

अररिया ।

जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने के उद्देश्य से विशेष समीक्षात्मक बैठक शनिवार को हुई। मॉर्डन अस्पताल सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने की। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। इस क्रम में योजनाओं के क्रियान्वयन में व्याप्त कमियों को चिह्नित करते इसमें सुधार को लेकर सिविल सर्जन ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम में आगामी स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश सिविल सर्जन ने अधिकारियों को दिया। इस क्रम में संभावित बाढ़ के खतरों से निपटने के लिये जरूरी तैयारियों के साथ, सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सहित 27 जून से 31 जुलाई तक आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के सफल आयोजन पर बैठक में विशेष जोर दिया गया। बैठक में डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम संतोष कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।