दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर पदाधिकारीयों ने किया प्रदर्शन

दैनिक समाज जागरण
संवाददाता आनंद कुमार

दुद्धी सोनभद्र। जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को जिला बनाओ विकास कराओ की आवाज जोरदार ढंग से बुलंद करते हुए, दुद्धी कचहरी के मेन गेट पर प्रदर्शन किया। जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का समूह न्यायिक कार्य से विरत रहकर कोर्ट परिसर के मेन गेट पर जिला बनाओ विकास कराओ के नारे लगाये। वक्ता सत्यनारायण यादव, सिविल बार सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जिला बनाओ की आवाज दो दशक से ज्यादा दिनों से उठाई जा रही है। हमारी मांग है कि चुनावी सभा मे कहा जाता है कि सभी मानकों को पूरा करने वाले दुद्धी को सरकार द्वारा जिला बनाई जाएगी। लेकिन सरकार बनने के बाद अभी तक कोई भी निर्णय नही लिया जा रहा है। इस अवसर पर अधिवक्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply