उम्र दराज एवं नव जवान बंदियों को अलग-अलग रखा जाए- जिला जज

जिस बंदी का वकील नहीं है उन्हें सरकारी वकील की व्यवस्था कराई जायेगीः-राजकुमार

भोजनालय सफाई व्यवस्था अच्छी रखें और बंदियों को समय पर भोजन दिया जाये:-डी0एम0

बंदी महिलाओं के बच्चों के लिए दूध व फल की व्यवस्था करायें:- एम0पी0 सिंह

समाज दर्पण ब्युरो बी जी मिश्र

हरदोई।जिला जज राजकुमार सिंह ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी तथा सचिव विधिक प्राधिकरण सुधाकर दुबे के साथ जिला कारागार में पुरूष तथा महिला बैरिकों का सघन निरीक्षण किया।
जिला कारागार में पुरूष बंदियों के बैरिकों के निरीक्षण में मा0 जिला जज ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि उम्र दराज एवं नव जवान बंदियों को अलग-अलग रखें और नियमित बैरिकों की चेकिंग करायें। उन्होने निर्देश दिये कि बंदियों को मीनू के अनुसार प्रत्येक दिन मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक नाश्ता एवं भोजन दिया जाये तथा गम्भीर बीमार बंदियों को चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करायें। मा0 जिला जज ने कहा कि जिस बंदी का वकील नहीं होगा उनके लिए सरकारी वकील की व्यवस्था कराई जायेगी।
महिला बंदी बैरिक के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि बंदी महिलाओं के बच्चों के लिए दूध व फल की व्यवस्था करायें और बच्चों की शिक्षा का भी ध्यान रखा जाये तथा महिलाओं को सभी सुविधायें उपलब्ध करायें। पाकशाला के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कहा कि भोजनालय में सफाई व्यवस्था अच्छी रखी जाये और बंदियों को समय पर भोजन आदि दिया जाये।