2 अक्टुबर को महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बाल भारती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया श्रमदान

समाज जागरण ब्यूरो

शिवारिया। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के आदेशानुसार, शिवरिया टाउनशिप में स्थित चाइल्ड एजुकेशन सोसायटी, दिल्ली द्वारा संचालित बाल भारती पब्लिक स्कूल, खंडवा (एसएसटीपीपी) में 2 अक्टुबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। गांधी जयंती को पूरे भारत में स्वच्छता–दिवस के रूप में मनाया जाता है। अतः विद्यालय के बच्चों ने पूरे विद्यालय परिसर में साफ सफाई की। बच्चों ने अपनी कक्षाओं के डेक्स बेंच भी साफ किए। छात्रों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने भी आज साफ–सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। साफ–सफाई के उपरांत छात्रों ने स्वच्छता दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग भी किया। तत्पश्चात छठवीं और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के महत्व पर आधारित एक आकर्षक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की विज्ञान विभाग की अध्यापिकाओं द्वारा नील, हरे, लाल और पीले रंग के डस्टबिन के उचित उपयोग को सविस्तार समझाया गया। उन्होंने बताया कि हरे डस्टबिन का प्रयोग गीले कचरे के लिए, नीले डस्टबिन का प्रयोग सूखे कचरे के लिए, पीले डस्टबिन का प्रयोग बायो मेडिकल कचरे के लिए और लाल डस्टबिन का प्रयोग रेडियो एक्टिव कचरे के लिए किया जाता है।
विद्यालय के वाइस चेयरमैन आरके साहू ने बच्चों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता दिवस में अपनी सहभागिता दी और अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व से बच्चों को अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति गुप्ता ने भी स्वच्छता दिवस पर बच्चों के साथ साफ–सफाई में अपना योगदान दिया और साफ–सफाई पर ज़ोर देने की बात कही। इस अवसर पर विद्यार्थियों की अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अभिभावक बालचंद दांगी और अरुण विश्वकर्मा ने भी साफ-सफाई पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन में सभी विद्यार्थियों शिक्षक–शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने स्वच्छता की शपथ ली और राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।