रसोईया संघ के आह्वाहन पर 7 मार्च को पटना में धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री का घेराव

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के आह्वाहन पर 7 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।जानकारी देते हुए संघ के औरंगाबाद जिला के जिलाध्यक्ष लीला देवी ने बताई कि संघ के आह्वाहन पर भूख मिटाओ हक दिलाओ के तहत अपनी मांगो के समर्थन में पटना में एक दिवसीय महाधरणा आयोजित किया गया है और मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा। लीला देवी ने बताई कि वर्षों से रसोईया अति अल्प मानदेय पर कार्य करती है।जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 10 महीने के मानदेय पर सालों भर काम करना पड़ता है जो बहुत बड़ी सरकारी शोषण है।रसोईया संघ की प्रमुख मांगें है जिनमें उन्हें कम से कम न्यूनतम मजदूरी का भुगतान , 12 महीने का मानदेय भुगतान ,भविष्य निधि का लाभ,ठीकेदारी प्रथा एनजीओ का खत्म कर विद्यालय मे बने मध्यान भोजन बच्चों को परोसना,मातृत्व अवकाश और विशेषवकाश का लाभ,कार्य के दौरान घायल होने पर चिकित्सा लाभ सहित अन्य मांगों के लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।लीला देवी ने बताई कि यदि सरकार रसोईया की मांगे नहीं पूरी करती है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा।जिलाध्यक्ष ने आह्वाहन किया कि 7 मार्च को पटना में सभी रसोईया शामिल होकर महाधारणा,प्रदर्शन को सफल बनाए।

Leave a Reply