संपूर्ण समाधान दिवस पर 62 फरियादियों ने लगाई फरियाद, मौके पर 08 का निस्तारण

तहसील संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण

ओबरा/ सोनभद्र। तहसील ओबरा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अप्रैल माह के पहले शनिवार को आयोजित किया गया। एडीएम सहदेव मिश्रा ने शिकायतकताओं की फरियाद सामुदायिक भाव से सुना और निस्तारण के लिए तहसील स्तरीय सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील ओबरा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 62 शिकायतें आई मौके पर ही 8 मामले को निस्तारित किया गया बाकी 54 मामलो को निस्तारण के लिए आदेशित किया गया। जिसमे राजस्व विभाग में पड़े प्रार्थना पत्र 38, विकास विभाग में 3, पुलिस विभाग 17, वन विभाग में 02, नगर पंचायत ओबरा 01, शिक्षा विभाग 01 इन विभागों में पड़े आवेदन। मौके पर एसडीएम ओबरा विवेक सिंह, तहसीलदार सुशील कुमार, नायब तहसीलदार रजनीश यादव, क्षेत्राधिकार हर्ष पाण्डेय के साथ समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply