क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना ने दी श्रद्धांजलि

संवाददाता शिव प्रताप सिंह।
दैनिक समाज जागरण

ओबरा/ सोनभद्र। देश के अमर सपूत क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट और राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना के बैनर तले गांधी मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद पटेल ‘दयालु’ उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में आनंद पटेल ‘दयालु’ ने कहा, देशभक्ति की भावना बचपन से ही बच्चों में जागृत होनी चाहिए। यह भावना तभी जागृत होगी जब बचपन से ही क्रांतिकारी विचारधाराओं की शिक्षा दी जाय। राष्ट्रीय योग संरक्षक धनराज सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और हर व्यक्ति को क्रांतिकारी विचारधाराओं को आत्मसात करने की जरूरत है। चोपन रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल ‘दयालु’ ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा और राष्ट्रीय योग संरक्षक श्री धनराज सिंह जी ने भाग लिया।राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट लगातार इस दिशा में प्रयासरत है कि समाज के हर वर्ग को क्रांतिकारी विचारधाराओं से प्रेरित किया जाए।”कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब महताब आलम ने किया। प्रदेश प्रवक्ता जनाब सिब्बू शेख, प्रदेश सचिव विकास कुमार गौड़, जिला संगठन मंत्री दिनेश केसरी, वरिष्ठ सहयोगी लाल बहादुर यादव, विनोद जायसवाल, रामबाबू सोनकर, विनोद चौहान, शरीफ खान मौजूद रहें।

Leave a Reply