चौथे दिन कानपुर में भारतीय गेंदबाजों के शौर्य से 233 रनों पर सिमटा बांग्लादेश ,गदगद खेलप्रेमी

-चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने चटकाए सर्वाधिक 3 विकेट

  • सूर्य देव की कृपा रही तो पांचवां दिन भी खेल प्रेमियों के लिए यादगार रहने की प्रबल संभावना

सुनील बाजपेई

कानपुर। बारिश के चलते तीन दिन के व्यवधान के बाद आज टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रनों पर समेट दिया है, जिसके बाद भारत की जोरदार शुरुवात ने तीन दिन से निराश चल रहे खेल प्रेमियों को गदगद कर दिया। माना जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह के शौर्य का प्रदर्शन आज चौथे दिन किया है। उसके फलस्वरुप अगर सूर्य देव की कृपा रही तो आज पांचवें दिन भी खेल प्रेमियों के लिए यादगार रहने की प्रबल संभावना से साफ इनकार नहीं किया जा सकता।

मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और आर अश्विन को दो-दो सफलताएं मिली। रविंद्र जडेजा ने पारी का आखिरी विकेट चटकाकर बांग्लादेश की पारी को समेटा। रविंद्र जडेजा का यह टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट था। वहीं बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक अंत तक डटे रहे। वह 107 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दो दिन का खेल बारिश और खराब आउट फील्ड के चलते रद्द होने के बाद कानपुर टेस्ट में रोमांच पैदा हो रहा है।

यहां ग्रीन पार्क मैदान में भारत ने अपनी पहली पारी की आतिशी शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने मात्र 3 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया। भारत को पहला झटका मेहदी हसन मिराज ने चौथे ओवर में रोहित शर्मा को 23 के निजी स्कोर पर बोल्ड करके दिया। आज के खेल में यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस लिस्ट में ऋषभ पंत (28) और कपिल देव (30) उनसे आगे हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बावजूद यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं थमा।

इसके बाद चौथा ओवर लेकर आए मेहदी हसन मिराज ने रोहित शर्मा को 23 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इससे एक गेंद पहले मिराज ने हिटमैन को LBW आउट किया, मगर रोहित ने अंपायर के फैसले को डीआरएस की मदद से पलटा था। अंपायर के इसी फैसले से रोहित की लय टूटी। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी हसन महमूद के ही ओवर की पांचवी गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का तो अगली दो गेंदों पर बैक टू बैक दो चौके लगाए।

कुल मिलाकर आज चौथे दिन के खेल ने बारिश के चलते तीन दिन से निराश खेल प्रेमियों को गदगद करने में कसर नहीं रखी। और अगर आज मंगलवार को सूर्यदेव की कृपा रही तो भारत का संभावित प्रदर्शन खेल प्रेमियों को खुशी के सागर में गोते अवश्य ही लगवा सकता है .।

Leave a Reply