शहीद प्रभुनाथ पांडेय के शहादत दिवस पर गरीबों में कम्बल,राशन व वस्त्र वितरित कर दी गई श्रद्धांजलि।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। ओलंपियन लक्ष्मीकांत पांडेय उर्फ चिक्कन गुरु के ज्येष्ठ पुत्र शहीद प्रभुनाथ पांडेय के शहादत दिवस पर कोइरीपुर स्थित व्यायामशाला पर आज शुक्रवार को गरीबों में कम्बल,राशन व वस्त्र वितरित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
चिक्कन पहलवान के छोटे पुत्र कपिलनारायन पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिताजी ने कुश्ती कला को ओलंपिक तक पहुंचाने का कार्य किया तो बड़े भाई पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में बाँदा जनपद के दस्यु क्षेत्र में आमने -सामने जांबाजी के साथ वीररगति को प्राप्त किया।उनकी स्मृतियों को सदैव जीवंत बनाने व साहस से प्रेरणा प्राप्त करने की दिशा में
युवाओं को प्रेरित किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी के0एल0 पथिक ने कहा कि गरीबों, असहायों के अंदर भगवान वास करते हैं उनके सेवा मात्र से पुण्य की प्राप्ति होती है।वहीं नई पीढ़ी को शहादत की अमर याद से सीख मिलती है। उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने शहीद प्रभुनाथ पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस पुण्य कार्य मे प्रमुख रूप से कपिलनारायन पांडेय,भाजपा नेता विनय सिंह’ हिटलर’ ‘डॉ0 नीलवसु, श्री मति सुदेशना वसु, प्रधान जगापट्टी घनश्याम सिंह यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, रविशंकर तिवारी,बीडीसी विशाल कुमार गुप्ता, कुलकुल दीक्षित व मुनीम सरोज सहित क्षेत्रीय युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply