विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस परमेडिकल कॉलेज से एएनएम छात्रों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

पूर्णिया ।

बढ़ते समय के साथ हर कोई बच्चा से बड़ा होता है। इस दौरान सभी के शरीर के कुछ हिस्से परिपक्व होते हैं, और समय के साथ काम करना शुरू करते हैं। यौनवस्था आने के बाद हर युवतियों के मासिक धर्म की शुरूआत हो जाती है जिस दौरान उन्हें विभिन्न सुविधाओं के साथ स्वच्छता और चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होती है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर साल 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान लोगों को मासिक धर्म के दौरान बिना हिचक चिकित्सकीय सहायता लेने और स्वच्छ माहवारी के लिए स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया जाता है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति, पूर्णिया द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से एएनएम छात्राओं के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने नारा लगाते हुए मासिक धर्म की जानकारी बिना हिचक परिजनों और चिकित्सकों से साझा करते हुए इससे स्वस्थ रहने के लिए मुख्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर लोगों को माहवारी स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में सभी प्रखंडों के बीसीएम, चिन्हित एएनएम और आशा फेसिलेटर के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस दौरान उन्हें मासिक धर्म के दौरान युवतियों को होने वाले विभिन्न समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीसीक्यूए डॉ अनिल शर्मा, यूनिसेफ जिला समन्यवक शिवशेखर आनंद, इंटर्न अर्पिता हलदार, यूनिसेफ पोषण समन्यवक निधि भारती, एएनएम स्कूल मेडिकल अधिकारी रजनीकांत, पिरामल फाउंडेशन प्रोग्राम समन्यवक सनत गुहा सहित सभी प्रखंड के बीसीएम, एएनएम, आशा फेसिलेटर उपस्थित रहे।