शाखा प्रबन्धकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न


समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यशाला में एनआरएलएम के लक्ष्य, बैंक लिंकेज, डिजीटल फाइनेंस, फाइनेंशियल लिटरेसी, इन्टरप्राइज इत्यादि पर एनआरपी द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के 7, ग्रामीण बैंक के 9, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के 4 कुल 20 शाखा प्रबन्धकों, 05 ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, 05 बैंक सखियों को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शाखा प्रबन्धकों का उन्मुखीकरण एमएनआरएल मुख्यालय से नामित नेशनल रिसोर्स पर्सन (एन0आर0पी0) शुभांकर झा एवं एमपी सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे ग्राम पंचायतों में समूहों का गठन कर उनको वित्त्तीय समावेशन से जोड़ा जाता है जिससे समूह की महिलाओं को बैंक ऋण उपलब्ध कराया जा सके क्योंकि महिलाओं को आजीविका से जोड़ने में बैंक एक महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करता है। एनआरएलएम की योजना के तहत समूह की महिलायें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनकर आगे बढ़ रही है। महिला समूह बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि बैंक के सहयोग से महिलायें आगे बढ़ रही है, बैंक ने हमेशा साथ दिया है और आगे भी सभी सहयोग प्रदान करेगें। समूह बन जाने से बिना किसी गारन्टी के लोन आसानी से मिल जाता है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है। सरकारी अनुदान के सहारे महिलायें आत्मनिर्भर बन खुद को सशक्त बनाने के साथ ही परिवार को भी मजबूत बना रही है। इस अवसर पर एलडीएम गोपाल शेखर झा, जिला मिशन प्रबन्धक सुनीता सरकार सहित बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।