स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत डस्टबिन वितरण के साथ एक पेड़ मां के नाम लगाए गए वृक्ष


समाज जागरण
संजीव पांडे
बिजुरी। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को अध्यक्ष श्रीमती सहबीन पनिका, उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा सीएमओ पवन साहू ,वार्ड पार्षद द्वारा गणमान्य नागरिकों, पत्रकार साथियों समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हनुमान मंदिर के पास ठेला, गोमती लगाकर व्यवसाय करने वालों को डस्टबिन वितरण कर सफाई का संदेश देते हुए अतिक्रमण करनेवालों को हिदायत भी दी। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024, अंतर्गत कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार कोरजा प्रांगन वार्ड न 13की सफाई श्रमदान से किया जाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कोरर्जा प्रांगण , तहसील कार्यालय प्रांगण में पौधे भी लगाए गए ,, स्वच्छ बिजुरी स्वास्थ्य बिजुरी का नारा लगाते हुए उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता रखने की बात कही। इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर कैलाश कोल, स्वच्छता नोडल प्रभारी श्री मंसूरी, राजस्व निरीक्षक लखन लाल पनीका , पार्षद गण एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।