सुबह हुई थी चार श्रद्धालुओं की मौत, कुछ ही देर बाद एक और श्रद्धालु की मौत से मचा कोहराम.
संवाददाता आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। जनपद में रविवार को 6 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा हुआ. अंबिकापुर -वाराणसी मार्ग पर रविवार की दोपहर बाद महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बस में जोरदार टक्कर होने के चलते एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्यो पुर लाया गया.वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी एक बस उड़ीसा से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी. जैसे ही बभनी थाना क्षेत्र के इकदिरी गांव के पास पहुंची. भगवती फिलिंग स्टेशन के सामने प्रयागराज से महाकुंभ श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस से टक्कर हो गई. इस टक्कर में उड़ीसा से जा रही बस में सवा लथारत 55 वर्ष पत्नी हर्षरथ निवासी कंधमाल, उड़ीसा की मौत हो गई.वहीं 45 वर्षीय बहन मामी पांडा पत्नी लिंगराज पांडा निवासी तुमबड़ी वनकण्दमान उड़ीसा गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बभनी सदानंद राय ने घायल महिला को उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर पहुंचाया. वहीं मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया. बभनी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हुई सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के रहने वाले 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी. अभी उस घटना को घटे चंद घंटे भी नहीं हुए थे कि बभनी थाना क्षेत्र में ही हुए दूसरे सड़क हादसे में एक और श्रद्धालु की मौत हो गई. घटना को लेकर जहां कोहराम की स्थिति बनी रही, वहीं सोनभद्र जिले में पखवाड़े भर के भीतर हुए तीन बड़े हादसे से आवागमन करने वालों में दहशत का माहौल बना रहा।