ऑपरेशन मुस्कान : बच्ची को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द

आगरा। ऑपरेशन मुस्कान टीम* को यह बालिका कहकशां उर्फ पूजा पुत्री स्वर्गीय हकीम उम्र करीब 8 वर्ष थाना बाह जिला आगरा में लावारिस हालत में मिली थी जिसे राजकीय बल ग्रह आगरा में रखा गया था उक्त बालिका ऑपरेशन मुस्कान टीम को राजकीय बल ग्रह आगरा में मिली उक्त बालिका से शालीनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उसने बताया मेरा गांव था तातो मुरेनी है इस गांव में मेरे दादाजी इस्माइल रहते हैं और हमारे भाई बहन भी रहते हैं बालिका को करीब 4 वर्ष पहले उसकी मां लेकर किसी दूसरी जगह चली गई थी जो कानपुर में मजदूरी का काम करते हैं मेरी मां कहीं काम करने गई थी मुझे अकेला छोड़ जाती थी मैं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रहती थी कोई व्यक्ति मुझे लालच देकर अपने साथ ले आया था उक्त बालिका को थाना बाह आगरा पुलिस द्वारा राजकीय बल ग्रह में भेजा गया था टीम मुस्कान द्वारा सी प्लान के माध्यम से तातो मुरैनी गांव सर्च किया गया तो जिला सुल्तानपुर थाना लंभुआ उत्तर प्रदेश में पड़ता है उक्त गांव के संभ्रांत व्यक्ति के मोबाइल नंबर से बात की गई तो उन्होंने एक-दो दिन बाद बताया कि मैं आपको ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर देता हूं उनसे आप बात करिए वह आपको जानकारी दे सकते हैं।

ग्राम प्रधान के मोबाइल नंबर पर बात हुई तो उन्होंने बताया कुछ समय दो उसके बाद में आपको बताता हूं हमारे ग्राम पंचायत काफी बड़ी है जिसकी आबादी लगभग 10000 है जिस कारण समय लगेगा ग्राम प्रधान द्वारा दो-तीन दिन बाद बताया गया कि यह हमारे गांव के ही लड़की है और उन्होंने लड़की के बाबा स्माइल का मोबाइल नंबर दिया उक्त नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया यह हमारी नातिन है जो करीब 4 साल पहले इसकी मां घर से लेकर गई थी और लड़की ने अपने बाबा स्माइल को पहचान लिया और घर जाने की इच्छा जाहिर की उक्त बालिका के बाबा और बहन बाल कल्याण समिति आगरा के समस्त प्रस्तुत हुए और अपनी नातिन को अपने सुपुर्दगी मैं लेने हेतु प्रार्थना पत्र दिया बाल कल्याण समिति द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर बालिका को उसके दादा व बहन को सुपुर्दगी में दिया गया बालिका से मिलने पर उसके दादा की आखों से अश्रूधारा बहने लगी । परिवार ने बालिका से मिलकर काफी खुशी जाहिर की और ऑपरेशन मुस्कान टीम की प्रशंसा भूरि-भूरि प्रसंशा की।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट