राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम का आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखण्ड बड़ागावं सभागार में उपायुक्त (स्वत: रोजगार) श्री पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैडर की समीक्षा बैठक एवं एक दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला में समूह सखियों, बैंक सखियों, ऍफ़.एल.सी.आर.पी., पुस्तक संचालक तथा संकुल के पदाधिकारियों को माडल संकुल स्तरीय संघ बनाने, उनके कार्य, अवसेश परिवारों को समूह से जोड़ने आदि के बारे में जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गयी | महिलाओं द्वारा समूह से जुड़ने के बाद विभिन्न प्रकार के बनाये जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन उपायुक्त स्वत: रोजगार एवं खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए | कार्यक्रम में कैडर की समीक्षा में उपायुक्त महोदय द्वारा लोकोस एप पर फीडिंग तथा आजीविका सखियों एवं आई.सी.आर.पी. ऍफ़.एन.एच.डब्ल्यू कैडर के कार्यों पर प्रकाश डाला गया | कार्यक्रम में प्रदीप केशरवानी, मनोज कुमार, कुसुम झा एवं बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply