मदरहुड क्लिनिक नबीनगर मे प्रत्येक रविवार को बैठेंगे हड्डी रोग विशेषज्ञ किया गया सुविधाओं का विस्तार

दैनिक समाज जागरण संवाददाता अनील कुमार नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 17 फरवरी 2024 नबीनगर के निजी अस्पताल मदरहुड क्लिनिक मे रविवार 18 फरवरी से प्रत्येक राविवार को हड्डी एवम नस रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।रिम्स रांची के सुप्रसिद्ध हड्डी जोड़ एवम नश रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस , एम एस डॉक्टर प्रणित कुमार अब प्रत्येक रविवार को मदरहुड क्लिनिक शिवाबीघा मोड़ नबीनगर के समीप 10 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक अपनी सेवाए देंगे। मदरहुड क्लिनिक के डायरेक्टर डॉक्टर फरजाना प्रवीण और संचालक नवाब आलम ने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को क्लिनिक मे हड्डी रोग विशेषज्ञ की सेवाए एवम उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही क्लिनिक मे अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है जिसमे हड्डी से संबंधित सभी तरह के टूटी फूटी, रॉड लगाने एवम प्लेट बैठाने की सुविधा और हड्डी से सम्बन्धित ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।अस्पताल संचालक नवाब आलम ने बताया कि अन्य शहरों की अपेक्षा इस क्लिनिक मे रोगियों का उपचार काफी सस्ता और सुविधाजनक होगा।वही डॉक्टर फरजाना प्रवीण ने बताया कि इस अस्पताल मे प्रसव की नॉर्मल और ऑपरेशन की सुविधा, आधुनिक जांच घर,नवीनतम अल्ट्रासाउंड के साथ ही एम्बुलेंस की सुविधा सहित पूरी तरह से प्रशिक्षित नार्शिंग स्टाफ मौजूद है।मौके पर सहायक सुजीत पांडे,एरिया मैनेजर राहुल कुमार,सहायक फरमाशिष्ट अलाहुद्दीन सहित अस्पताल के अन्य नार्शिंग स्टाफ मौजूद रहे।