समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
दुर्घटना में पैर गवा चुके जरूरतमंद लोगों को पुनः उन्हें कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराने का कार्य वर्षों से करते आ रहे मिशन समाज सेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी (बाबा) ने बताया हर वर्ष हम उन जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को जो किसी भी प्रकार के दुर्घटना हमें अपना हाथ या पैर गवा चुके हैं उन्हें कृत्रिम उपकरण प्रदान करने का कार्य करते आ रहे हैं।शरीर का एक भी अंग अलग होने का कष्ट क्या होता हैं यह तो वही लोग जान सकते हैं जो अपने अंग को खो चुके है उनके इस कष्ट को हम दूर तो नहीं कर सकते लेकिन एक छोटा सा प्रकार जरूर करते है जिससे उन्हें आगे के जीवन यापन करने में थोड़ी बहुत सुविधा हो सके।बताते चले डंपी तिवारी गरीब जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए ठंड में कंबल वितरण,बच्चो को पठान सामग्री,पर्व पर मिष्ठान और कपड़े के साथ साथ अनाथालय में जरूरत की वस्तुओं को देने का पुनीत कार्य करते रहते है।