पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा ,दैनिक समाज जागरण
पदमा-डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल, पदमा हजारीबाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) में आज दूसरा दिन भी उमंग, उत्साह और रचनात्मकता से भरपूर रहा। पदमा साईं सेंटर के प्रांगण में चल रहे इस विशेष कैंप में शुक्रवार को लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया।
इस दिन की शुरुआत ऊर्जावान व्यायाम सत्र से हुई, जिसके बाद बच्चों को विभिन्न इनडोर व आउटडोर खेलों जैसे रस्सी कूद, दौड़ प्रतियोगिता, बॉल गेम्स, पजल, टीम-बिल्डिंग एक्टिविटी, चेस और लुका-छिपी आदि से अवगत कराया गया। खेलों के माध्यम से बच्चों को टीमवर्क, नेतृत्व, सहनशीलता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जैसे गुणों को आत्मसात करने का अवसर मिला।
विद्यालय के संचालक अमरदीप ओझा ने बताया कि “समर कैंप का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। हमारा प्रयास है कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चे कुछ नया सीखें, खेलें, हँसें और अपनी प्रतिभा को पहचानें।”शिविर के अगले कुछ दिनों में बच्चों के लिए कला एवं शिल्प, योग, आत्मरक्षा, नाटक, नृत्य, इंग्लिश स्पीकिंग वर्कशॉप और प्रेरणादायक फिल्मों की स्क्रीनिंग जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी।इस प्रयास की सराहना स्थानीय अभिभावकों और समाज के शिक्षाविदों द्वारा की जा रही है, और यह शिविर निश्चित रूप से बच्चों के लिए यादगार अनुभव बनता जा रहा ह।
