
दैनिक समाज जागरण वीरेंद्र यादव जिला संवादाता औरंगाबाद (बिहार.)
औरंगाबाद (बिहार.) 08 अक्टूबर 2022:-
बिहार राज्य के औरंगाबाद जीले में कृषि समन्वयक द्वारा किसानों से पैसा लेने की मामला अब तूल पकडने लगा है।
जिले के मदनपुर प्रखंड अन्तर्गत बनिया पंचायत में कृषि समन्वयक द्वारा सरेआम किसानों से रिश्वत राशि ” पैसा” लेकर पैकिट में रखने का विडियों वायर हो रहा है। बनिया पंचायत के
ग्रामीणों एवं सैलवां गांव निवासी किसान सुनील सिंह ने.बनिया पंचायत के कृषि समन्वयक अरविंद सिंह पर. गलत तरीके से फ़ोटो खिंचने और फ़ोटो खिंचने के एवज में पैसा लिए जाने का आरोप लगाया गया है।जिसका एक फ़ोटो भी तेजी से वायर हो रहा हैं
किसान अनुदान दिलाने के नाम पर रिश्वत ।। विडियों तेजी से वायरल।। औरंगाबाद बिहार का मामला।। – YouTube
.वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक समाज जागरण द्वारा नहीं किया जाता है फिर भी वायरल वीडियो में एक जवाब देह सरकारी कर्मचारी कृषि समन्वयक द्वारा किसानों से कृषि अनुदान दिलाने के नाम पर रिश्वत राशि (पैसे ) की उगाही किसानों के हित में जांच का विषय है। अब देखना है कि वायरल वीडियो के आधार पर रिश्वतखोरी में संलिप्त कथाकथित कृषि समन्वयक के विरूद्ध जिला पदाधिकारी कौन सी कार्रवाई करते हैं या राजनीतिक दबाव में मामले की लीपापोती कर दिया जाता है।