पाकुड़ जिला के मनीरामपुर पंचायत के गलियों में लगा गंदगियों का अंबार,



दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट अविनाश मंडल

पाकुड़ जिले के मनीरामपुर पंचायत मे लगा पड़ा है गंदगी का अंबार ग्रामीणों को करनी पड़ती है, कई परेशानियों का सामना कई वर्षों से सड़क नाले की नही हुई साफ- सफाई नाले के ऊपर स्लैप भी नही लगाया गया है। एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है,वही दूसरी तरफ मनीरामपुर में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, आज तक नाले की कोई साफ सफाई हुई है। गंदी नाली के पानी के ऊपर से ग्रामीणों को आना-जाना करना पड़ता है, सड़क की हालत ऐसी है,कि कई बार राहगीर वाहन से गिरकर चोटिल भी हो गए हैं, कुछ ग्रामीण का कहना है। कि आज तक नाले-सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई ना ही कोई पदाधिकारी दुबारा पीछे मुड़ कर देखने तक नहीं आए मनीरामपुर के गलियों की हालत ऐसी है कि कोई पदाधिकारी 2 मिनट सही ढंग से खड़े भी ना हो पाए चारों तरफ गंदगी का अंबार एवं कचरे का ढेर लगा पड़ा है। गंदे नाले के पानी का जमावड़ा होने के कारण कई तरह के कीड़े मकोड़े होने की आशंका रहती है, एवं ग्रामीणों को खतरनाक बीमारियां फैलने का डर सा लगा रहता है, जनहित के एवं ग्रामीणों के लिए साफ सफाई कराना बहुत जरूरी है।