जिले की संवेदनषील पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में संपूर्ण जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 09.04.2024 को पाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि वार्ड नं. 05 मुडुलुहा टोला में रोड किनारे ओमप्रकाश अवधिया पिता आत्माराम अवधिया अपने घर से गांजा की बिक्री कर रहा है उपरोक्त सूचना पर तत्काल मौके की कार्यवाही करते हुये आरोपी ओमप्रकाश अवधिया के मकान पहुंचकर उसके घर की द्वितीय मंजिल में बने कमरा के अंदर किचिन प्लेटफार्म के ऊपर रखे एक काले रंग के बैग को चेक करने पर उसमें से 960.00 ग्राम वजनी गांजा कीमती 9600.00 रूपये का जप्त किया गया तथा समस्त कार्यवाही मौके पर ही संपूर्ण पारदर्शिता रखते हुये उपस्थित व्यक्तियों व गवाहानों के समक्ष की गयी व बाद कार्यवाही आरोपी ओमप्रकाश अवधिया पिता आत्माराम अवधिया उम्र 48 साल निवासी वार्ड नं. 11 हाल वार्ड नं. 05 मेन रोड किनारे पाली को गिरप्तार किया जिसे दिनांक 10.04.2024 को सम्मानीय न्यायालय जेएमएफसी पाली पेश किया गया उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान अति0पुलिस अधी0 महोदय उमरिया, एसडीओपी महोदय अनुभाग पाली के कुशल मार्गदर्शन में थाना पाली से निरीक्षक मदनलाल मरावी, उप निरी. सत्यदेव यादव, उनि लखन सिंह, सउनि राम सिंह, प्रआर 241 महेश मिश्रा, प्रआर 236 कमलेश अहिरवार, प्रआर 157 शैलेन्द्र दुबे, प्रआर 235 अजय सिंह, प्रआर 227 महेश साहू, आर. 03 यशवंत सिंह, 266 अनिल पटेल की विशेष भूमिका रही ।