पाली पुलिस की नाईट काम्बिंग गस्ती में बड़ी सफ़लता

04 स्थाई वारंटी और 8 गिरफ्तारी वारंटी जो काफी दिनों से फरार थे रात्रि में कांबिंग गस्ती के दौरान पकडक़र जेल भेजा

घुनघुटी चौकी से भी 5 गिरफ्तारी वारंटी पुलिस की गिरप्त में…….

भोपाल पुलिस मुख्यालय महानिदेशक के निर्देश का पालन में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवम थाना पाली एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली मदन लाल मरावी के कुशल नेतृत्व में आज 15 जून की रात्रि में थाना पाली सहित/चौकी घुनघुटी/मंगठार के क्षेत्रो में नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर अपराधियो तक पाली पुलिस पहुँचकर धर पकड़ कार्यवाही कर जेल भेजा है। उल्लेखनीय हैं कि 15/6/24 की रात्रि में नाईट कांबिंग गस्ती के दौरान न्यायालय पाली के प्रकरण क्रमांक 299 /13 धारा 279 337 338 आईपीसी स्थाई वारंटी शंकर सिंह पिता महिपाल सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम कदमाहा थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं अपराध क्रमांक 171 /13 धारा 420 आईपीसी के स्थाई वारंटी पंकज मिश्रा सीतारामजीत मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना गोपालपुर जिला शहडोल एवंआरसी टी नंबर 418/12 अपराध क्रमांक 92 /12 धारा 279 337 338 304 ए के स्थाई वारंटी राकेश बारी पिता दीनदयाल बारी निवासी ग्राम लालपुर थाना बुढार जिला शहडोल एवं प्रकरण क्रमांक 756 / 14 अपराध क्रमांक 438/ 14 धारा 419 170 171 आईपीसी के स्थाई वारंटी वीरेंद्र कुमार पिता वासुदेव तिवारी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बहागढ़ थाना जैतपुर जिला शहडोल कमिंग गस्त के दौरान गिरफ्तार कर थाना पाली में सुरक्षा रखा गया कल दिनांक 16 /6/24 को माननीय न्यायालय पाली में पेश कर संपूर्ण कार्यवाही की गई है । इस काम्बिंग गस्ती के दौरान मुख्य रूप से एसडीओपी पाली शिवचरण बोहितनिरीक्षक मदन लाल मरावी SI RS संत ASI पुस्पराज सिंह HC 157 शैलेंद्र HC 236 कमलेश HC 161 नरेंद्र HC 227 महेश साहू HC 242 शिव प्रसाद HC 258 गौरव LC 218 स्वाति LC 352 मनीषा की मुख्य भूमिका रही।