पालीगंज में कैंडल मार्च निकाल शहीद मेज़र मनोज कुमार प्रभाकर को दिया श्रद्धांजलि



समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ अनुमंडल क्षेत्र के इमामगंज गांव में शनिवार की देर शाम ग्रामीणों ने कैंफल मार्च निकाल शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर को श्रद्धांजलि दिया।
जानकारी के अनुसार अरवल जिला के लोदीपुर गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र मनोज कुमार प्रभाकर भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत थे। जिनकी ड्यूटी भारत चीन सिमा पर लगी थी। इसी दौरान दो दिनों पूर्व मेजर मनोज कुमार प्रभाकर बर्फ में दबकर शहीद हो गए। जिनकी सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव व आसपास के इलाके में मातम छा गया था। उनकी पार्थिव शरीर को पहुंचते ही अंतिम दर्शन को लेकर जन सैलाब उमड़ पड़ी थी। जिसको लेकर शनिवार की देर शाम पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड क्षेत्र के इमामगंज गांव में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर भारत चीन सिमा पर शहीद हुए दिवंगत मेज़र मनोज प्रभाकर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिंदल मार्च में शामिल लोगों ने गांव के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए स्कूल के मैदान में पहुंचा। जहां लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।। मौके पर सहरेश सिंह, प्रतीक कुशवाहा, संजीव कुमार, सुरेन्द्र सिंह, गौतम कुशवाहा, गोपी, कल्लु, खत्री, आशीष रंजन, दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।