समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पालीगंज/ अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सड़को पर पालीगंज नगर पंचायत का कचड़ा डंप कराई जाने के कारण आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। जिसके कारण पालीगंज नगर पंचायत के खिलाफ लोगो के बीच आक्रोश है।
सरकार एक ओर स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं चला रही है तो दूसरी ओर पालीगंज नगर पंचायत जहां तहां विभिन्न सड़को पर कचड़ा डंप करवाकर प्रदूषण फैला रहा है। यह मामला पालीगंज अटौलह मुख्य सड़क की है जिससे होकर प्रतिदिन छोटी बड़ी हजारों वाहन तथा पैदल यात्री गुजरते है। उसी सड़क पर पालीगंज नगर पंचायत द्वारा कचड़ा डंपिंग कराई गई है। जिससे निकलनेवाली दुर्गंध आसपास के वातावरण को प्रदूषित कर रही है। साथ ही उसमें लगे आवारा कुतो के भय से पैदल यात्री को वहां से गुजरने में भय सता रही है। जिससे लोगो के बीच आक्रोश है। लेकिन लोगो ने दबे जुवान से डरते हुए बताया कि जो व्यक्ति इसका विरोध करता है उसके खिलाफ झूठी मामला बनाकर नगर पंचायत की ओर से केस में फ़ंसाई जाती है।
उन ग्रामीणों ने दबे आवज में बताया कि पिछले कई दिनों से दुल्हिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के भरतपुरा भड़भेसर गांव के बीच पाली मसौढ़ी मुख्य सड़क पर इसी तरह कचड़ा डंप करवाकर नगर पंचायत पालीगंज की ओर से प्रदूषण फैलाई जा रही थी। जिसका विरोध कर ग्रामीणों ने 19 अक्टूबर को डंपिंग वाहन को रोक दिया था। यह खबर सभी प्रमुख अखबारों में प्रमुखता से छपी थी। फिर भी उस मामले में नगर पंचायत की ओर से ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत की गई। जिसपर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल कार्यालय पालीगंज की ओर से जांच टीम गठित कर दी गयी है लेकिन ग्रामीणों की समस्या का निदान नही किया गया।