पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों में निविदा विकास कार्य प्रणाली का किया विरोध

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि संझौली रोहतास

त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों द्वारा कराए जाने वाले सभी विकास कार्यों को टेंडर के माध्यम से कराए जाने के सरकार के निर्णय के विरोध में पंचायत प्रतिनिधि अब आंदोलन करेंगे। इसको लेकर संझौली प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन में रविवार की प्रखंड प्रमुख समीरचन्द चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत हुई। इस बैठक में प्रखंड के बिभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा जो त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में कार्य कराने की नए नियमावली जो त्रिस्तरीय पंचायतों में निविदा विकास कार्य प्रणाली की मंजूरी दी जा रही है। उसका विरोध प्रखंड प्रमुख सहित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। उनलोगों के द्वारा बताया गया कि सरकार का अपना ही सिष्टम पर भरोसा नही है। अभी बर्तमान में जो, कार्य के अभिकर्ता और उसका पंचायत सचिव अभिकर्ता व तकनीकी सहायक के माध्यम से कराई जाती है। नए नियमावली त्रिस्तरीय पंचायतों में निविदा विकास कार्य प्रणाली से कार्य कराने से पंचायत स्तर की योजना जो पहले से क्रियान्वयन में बाकी है। ऐसे नियमावली से और उसकी गति धीमी पड़ जाएगी। इसको लेकर सारे त्रिस्तरीय प्रतिनिधि चरणबद्ध आंदोलन कर त्रिस्तरीय पंचायती राज विभाग में हुए नये नियमवाली का विरोध करंगे। इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश सिंह,मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता,जीप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ई.प्रभात कुमार,उप प्रमुख प्रतिनिधि वरूण सिंह,पंचायत समिति सदस्य मंटू कुमार उर्फ नरेन्द्र कुमार,अरुण कुमार,उदयपुर मुखिया प्रतिनिधि शत्रुध्न चौधरी मौजूद थे।