पर्दे के पीछे से रोजगार सहायक चला रहा पंचायत

उमरिया प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी टोला में भले ही सरपंच निर्वाचित हुई है और सचिव पदस्थ है किंतु पंचायत को पर्दे के पीछे से रोजगार सहायक की संचालित कर रहा है। ऐसी भी जन चर्चा है कि किसी भी हितग्राही या ग्रामीण जन को पंचायत संबंधी कार्य हो तो सबसे पहले उसे रोजगार सहायक के पास ही जी हुजूरी करना पड़ता है। और तो और रोजगार सहायक द्वारा हितग्राहियों को आजकल करते हुए कदमताल भी कराया जाता है। शासन की योजनाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीण और सीधे-साधे हितग्राही कदमताल करते-करते पंचायत भवन पहुंचते हैं और उनका काम ही सही समय पर नहीं हो पता है लेकिन इससे रोजगार सहायक को किसी भी प्रकार का लेना-देना नहीं रहता है और उसे गरीबों के प्रति हमदर्दी भी नहीं रहती है। यदि ग्राम पंचायत करौंदी टोला में शान द्वारा संचालित की जाए जा रही योजनाओं का लाभ लेने वालों की बात की जाए तो अधिकांश हितग्राही रोजगार सहायक के चहेते ही रहते हैं, भले ही वे शासन की योजनाओं का लाभ पाने के लिए पत्र ना हो लेकिन उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है वहीं पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं। सूत्र बताते हैं कि रोजगार सहायक के परिवार वर्षों पूर्व रीवा जिले से उमरिया जिले आए थे।

Leave a Reply