पाण्डेयपुरा पंचायत मे अधर मे झूल रही सरकार की नल जल योजना : आधे अधूरे है कार्य ।


दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता
चतरा(झारखंड) 09 दिसंबर 2023 :- जिले के हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा पंचायत मे अभी तक नल जल योजना का कार्य अपूर्ण स्थिति मे है। बताते चले की पाण्डेयपुरा पंचायत के पाण्डेयपुरा गाव ही नल जल योजना की सुविधाओं से वंचित है।दुर्भाग्य की बात तो ये है योजना से सम्बन्धित पदाधिकारी भी सुध लेने को तैयार नही है।देखा जाये तो कही पे केवल मीनार का फाउंडेशन है तो कही पे वो भी गायब ।

कुछ जगहों पे तो पुराने हैंडपम्प मे ही कनेक्शन कर दिया गया ,कुछ जगहों पर बोरिंग किया जाना था पर अभी तक ये कार्य किसकी लापरवाही से रुका पड़ा है पता नही।आश्चर्य की बात तो ये है की इस योजना के कार्य पूरे हुए या न हुए इसकी जानकारी लेने वाला भी कोई नही है।सरकार पेयजल की सुविधा को महत्व देते हुए इस योजना को चलाई तो जरूर पर इस पर निगरानी करने वाले पदाधिकारी ठंड के कारण कम्बल ओढ़ के सोये हुए है।

प्रखंड मे कुछ जगहों पे इस योजना का हाल ये है की कही पाईप बिच सड़क पे है तो कही पाइप फटे पड़े है ,कही नल गायब है तो कही जल ही गायब है। प्रखंड और पंचायतो की स्थिति इस योजना को ले कर ऐसी है की कही ना कही बस खानापुर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है जो इस योजना से सम्बन्धित पदाधिकारियो के लिए शर्मनाक है।ग्रामीणों का कहना है की सरकारी काम है विलम्ब तो होगा ही पर महीनों बीत गये है ऐसा लगता है इस काम मे विलम्ब नही ये कार्य कही ना कही प्रखंड के फाइल मे ही पूर्ण ना हो गया हो।सम्बन्धित पदाधिकारियो की चुप्पी बता रही है की ये कार्य पूर्ण होने वाला नही है।

पूरे हंटरगंज प्रखंड के पंचायतो मे सम्बन्धित पदाधिकारियो को नल जल योजना के स्थल निरीक्षण करने की जरूरत है ताकि आम जनता मे संदेश फैल सके की सरकार की इतनी बड़ी योजना सरकार की निगरानी मे है और साथ ही इस योजना से सम्बन्धित जो कार्य अधूरे पड़े है उसको पूर्ण करने की जरूरत है ताकि आम जनता को इस योजना का भरपुर लाभ मिल सके।