पांकी में दो समुदायों के लोगों से शांति और सौहार्द बनाने की की अपील:- समाजसेवी रामदेव रामदास साहू*

*

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड)15 फरवरी 2023:- पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत पांकी बाजार में दो समुदायों के बीच सुबह से ही झड़प हो गई, कई लोगों ने पत्थरबाजी भी की मामला यह था कि पांकी में राहे वीर पहाड़ी मंदिर शिव मंदिर में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि मेले के आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है इसी को लेकर पांकी बाजार चौक के पास तोरण द्वार लगाया जा रहा था,लेकिन वहां दूसरे समुदायों को तोरण द्वार लगाना सही नहीं लगा,इसी के बीच दोनों समुदायों में झड़प हो गई। झड़प होने के बाद पत्थरबाजी भी हुई पत्थरबाजी में कई सामानों को क्षति के साथ मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया गया,पांकी थाना प्रभारी को सूचना मिलने के बाद मामला को शांत करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई, जिसमें पलामू आईजीआई राजकुमार लकड़ा,पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह, व जिले के कई अधिकारी अपने दल बल के साथ पांकी पहुंचकर मामले को शांत कराया, वहीं समाजसेवी रामदास साहू ने पाकी प्रखंड के सभी जनता व दो समुदायों के बीच आपसी और सौहार्द बनाने की अपील की,रामदास साहू समाज सेवी ने कहा कि पलामू जिले में दो समुदायों के बीच गंगा जमुना तहजीब को कहा जाता है लेकिन कुछ लोगों के कारण यह मामला बिगड़ जाता है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाए, वह आपसी समन्वय बना कर रहे ।