पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7

पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के आयोजन हेतु विभिन्न खेलों के पदाधिकारी , खेल प्रशिक्षक, अंपायर, स्कोरर, मैच रेफरी की अहम् बैठक आज

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि रखा गया है 15 सितंबर तक , प्रतियोगिता का समापन समारोह होना है 22 नवंबर को

पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 दिनांक 22 सितंबर 2024 से पैनोरमा ई होम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर पूर्णिया में आयोजित होगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 22 नवंबर 24 को रखा गया है।रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर को रखा गया।प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 22 नवंबर 24 को रखा गया

पूर्णिया /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के आयोजन हेतु विभिन्न खेलों के पदाधिकारियों , खेल प्रशिक्षक , अंपायर, स्कोरर एवं मैच रेफरी की अहम् बैठक आज रखी गई है। आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पैनोरमा ग्रुप के आदरणीय चेयरमैन व अध्यक्ष महोदय पैनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा “सर” की अध्यक्षता में पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 से सम्बंधित विषय पर बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सभी खेल प्रेमियों की आवश्यक बैठक दिनांक 27/08/2024 को समय पूर्वाह्न 11:00 बजे स्थान पैनोरमा कॉरपोरेट कार्यालय जिला स्कूल के ठीक सामने तीसरी मंजिल पर अवस्थित पैनोरमा कॉरपोरेट कार्यालय में रखी गई है। जिसमें आप सभी खेल प्रेमियों की उपस्थिति अतिआवश्यक है।
पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 की शुरुआत दिनांक 22 सितंबर 2024 से पैनोरमा ई होम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर पूर्णिया में होने जा रही है। पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 की समापन समारोह दिनांक 22 नवंबर 24 को पैनोरमा ई होम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर पूर्णिया में आयोजित होगा । जिसमें सभी विधाओं के विजेताओं एवं उप-विजेता को पुरस्कृत एवं पुरस्कार दिए जाएंगे।
बैठक में प्रमुख विषय
पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के विशेष आग्रह पर कुश्ती, कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग एवं हॉर्स राइटिंग खेलों को शामिल किया गया है।
नि: शुल्क प्रतियोगिता
1.क्रिकेट 2.वॉलीबॉल 3.बास्केटबॉल 4.बैडमिंटन
5.टेबुल टेनिस 6.फुटबॉल
7.कुश्ती 8.कबड्डी 9.एथलेटिक्स
10.साइकिलिंग 11.हॉर्सराइटिग
12.शतरंज ।
प्रतियोगिता अंडर – 17 आयु वर्ग में बालक – बालिका आयु वर्ग के साथ – साथ एवं ओपन टू आल आयु वर्ग में खेला जाएगा।
शतरंज प्रतियोगिता

  1. अंडर -7
  2. 2. अंडर -9
  3. अंडर -11
  4. अंडर -17
    बालक , बालिका आयु वर्ग के साथ – साथ ओपन टू आल वर्ग में प्रतियोगिता खेला जाएगा ।
    एथलेटिक्स प्रतियोगिता
    100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,
    400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़,
    1500 मीटर दौड़, डिस्कस,भाला ( जैवलिन), लंबी कूद, ऊंची कूद,
    गोला ।
    अंडर -17 बालक, बालिका आयु वर्ग के साथ – साथ ओपन टू आल वर्ग में रखा गया है।
    पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 दिनांक 22 सितंबर 2024 से पैनोरमा ई होम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर पूर्णिया में आयोजित होगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 22 नवंबर 24 को रखा गया है।
    रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर को रखा गया।
    सभी विधाओं के लिए नगद पुरस्कार राशि भी रखी गई है।
  5. विभिन्न विधाओं के इंटरनेशनल, नेशनल एवं डोमेस्टिक नियम के संदर्भ में विचार – विमर्श।
  6. ग्रामीण एवं शहरी सरकारी विद्यालय, एवं निजी विद्यालयों के साथ – साथ ओपन टू आल वर्ग में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के संदर्भ में विचार- विमर्श।
  7. बेहतरीन तरीके से आयोजन कराने के संदर्भ में विचार-विमर्श।
  8. अन्य विषयों के संदर्भ में उपस्थित सदस्य के सुझावों व अन्य विषयों पर विचार-विमर्श।
    अतः आप सभी उपरोक्त सदस्य से अनुरोध है कि समय से बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करने का प्रयास की जाए।