हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : हैदराबाद में आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय पैरा साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए हरियाणा प्रदेश से अनेक पैरा साईकलिस्ट खिलाड़ी जींद के एकलव्य स्टेडियम में ट्रायल देने के लिए पहुंचे। इसके आधार पर पैरासाइकिलिस्टों का चयन किया गया जो हरियाणा की ओर से खेलेंगे। पैरा साइकलिस्टो का ट्रायल हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ के महासचिव नीरज तंवर के दिशा निर्देशन में हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ के सह सचिव जगदीश असीजा जिला जींद के महासचिव संजय कुमार तथा भिवानी से समीर यादव की देखरेख में हुआ। इन साइकिलिस्टों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच की गई तथा जिनके पास भारतीय साइकलिंग महासंघ के अनुसार जो मानक रखे गए हैं वह पूर्ण होने पर ही यह साइकिलिस्ट प्रथम राष्ट्रीय पर साइकिलिंग प्रतियोगिता में खेल पाएंगे। प्रतियोगिता में ट्रायल देने के लिए राकेश कुमार दीपक पानू मुकेश कुमार राजेंद्र प्रमोद कुमार सुमित जयप्रकाश चार्ल्स भल्ला लोकेश राजवीर नरेश कुमार आदि साइकिलस्टो ने अपने जौहर दिखाएं।