ग्रामचौपाल मे सभी विभागो का प्रतिभाग जरूरी : बद्रीप्रसाद वर्मा

चंदीपट्टी और प्रतापपट्टी मे ग्राम चौपाल संपन्न
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी*स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदीपट्टी और प्रतापपट्टी में ग्रामचौपाल सम्पन्न हुआ ।
चंदीपट्टी चौपाल मे बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल एक पवित्र मंच के समान है,जहाँ हर शिकायत का मौके पर समाधान किया जाता है। उन्होने ग्राम विकास और कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियो की अनुपस्थिति को खेदजनक बताया। ग्रामचौपाल मे सभी विभागो का प्रतिनिधित्व आवश्यक है।
पशु चिकित्साधिकारी हरहुआ डा0 आशीष वर्मा ने कहा कि शासन की नीतियो औरकार्यक्रमो का धरातल पर क्रियान्वयन का जायजा लेने तथा कमियो को दूर करने के लिए ग्राम चौपाल की अपनी अलग महत्ता है। पशुओ के मौसमी बीमारी और उनके उपचार, सावधानी व साफ-सफाई से पशुओ को गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है ।
प्रतापपट्टी ग्राम पंचायत मे एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय ने पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओ और मौके पर ही उनका निस्तारण किया।
बीडीओ हरहुआ ने सेक्रेटरी गौरव विश्वकर्मा के माध्यम से जनता की शिकायतो और समस्याओ को एक रजिस्टर मे दर्ज कराया।
एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय ने सभी योजनाओ की पात्रता के बारे मे शर्तो और नियमो की जानकारी चौपाल मे दी। उन्होने महिला समूहो की उपयोगिता, गठन की शर्तो और समूहो के लिए शासन की कई योजनाओ के बारे मे जानकारी दी।
एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड ने प्रतापपट्टी चौपाल मे ग्रामीणों से समस्याएं पूछी और सेक्रेटरी सुनिधि त्रिपाठी को पंजिका मे दर्ज करने की हिदायत दी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय मिश्र ने आगंतुक अतिथियो और ग्रामवासियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।