
*समाज जागरण विक्रम मेहरोत्रा*
अयोध्या में #DTORRके द्वार अयोजित किया गया राष्ट्रीय स्तर का टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव जिसके अंतर्गत 12 विश्वविद्यालय के बीच प्रतियोगिता भी हुई जिसमे बीएचयू के छात्रों ने अपने परिसर और स्टार्टअप की योजना को प्रस्तुत करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दो दिन के कॉन्क्लेव में अलग अलग स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्रों को अयोध्या की संस्कृति को दिखाने के लिए संगठन के द्वारा हेरिटेज वॉक को भी शामिल किया। अयोध्या कॉन्क्लेव में #BATTM और #MTTM से अपराजिता, तेजस्वी, हर्षिता, जया, कृष्णा, प्रणव, जैत्र, यश, शिवराज, इंद्रनील, और अंतरराष्ट्रीय छात्र रोन्तिदेब ने भाग लिया। और इसके साथ छात्रों को पर्यटन उद्योग के दिगज्जो से उद्योग में अवसर और मेंटरशिप लेने का अवसर भी मिला।
डा प्रवीण राणा एवम डा अनिल सिंह पर्यटन के अध्यापकों के निर्देशन में छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। डा राणा ने बताया कि पर्यटन बी एच यू के विद्यार्थियों ने 1 महीने से इसकी तैयारी की।