पर्यावरण के संरक्षण एवं धरती के श्रृंगार के लिए हुआ पौधारोपण


लायंस क्लब हरदोई विशाल एवं लायंस क्लब हरदोई उदय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

रोपित हुए 150 फलदार एवं छायादार पौधे

*दैनिक समाज जागरण /अखिलेश सिंह*
हरदोई।लायंस क्लब के नवनिर्वाचित गवर्नर अभिनव सिंह के आह्वान पर पूरे मंडल में पौधरोपण की धूम रही। जनपद हरदोई में लायंस क्लब हरदोई विशाल एवं लायंस क्लब हरदोई उदय के संयुक्त तत्वाधान में वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

आजाद नगर स्थित फॉर्म हाउस में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर लगभग 150 पौधे रोपित किये।
फलदार एवं छायादार पौधों में अमरूद, सहजन, शरीफा, आँवला, जामुन, चितवन तथा कदंब के पौधे रोपित किये गए।

पौधा रोपण कार्यक्रम के व्यवस्थापक लायन अखिलेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी क्लब द्वारा एक साथ हजारों की संख्या में पौधे रोपित हुए जिसके संरक्षण हेतु भी क्लब संकल्पित है।

लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने पौधरोपण को वर्तमान की जरूरत बताते हुए सभी से पौधरोपण करने की अपील की।कार्यक्रम में लायन राजवर्धन श्रीवास्तव, लायन प्रदीप गुप्ता लायन गौरव भदौरिया, लायन अविनाश चंद गुप्ता, लायन संजय सिंह, लायन आलोक गुप्ता, लायन अनूप पुरी, लायन धर्मेंद्र गुप्ता, लायन श्याम जी गुप्ता, लायन अशोक गुप्ता बघौली, लायन अनिल सिंह, लायनेस क्लब से सोनी पुरी, नीता शुक्ला, लायंस क्लब हरदोई उदय से अध्यक्ष लायन निहाल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष तन्मय गुप्ता, सचिव पीयूष खन्ना, गौरव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे