
दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान
महमूदाबाद सीतापुर
जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला थाना सदरपुर का पूरा मामला जहां पर एक पति ने मामूली विवाद को लेकर अपनी ही पत्नी को घर के बाहर बुला कर मौत के घाट उतार दिया वहीं पर मिली जानकारी के अनुसार लड़की थाना सदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम रमद्वारी की बताई जा रही है और लड़का चंदन महमूदपुर थाना बिसवा क्षेत्र का बताया जा रहा है और मिली जानकारी के अनुसार लड़की का नाम सजना पुत्री हनीफ उम्र लगभग 23 वर्ष और लड़के का नाम मुजम्मिल पुत्र पुत्ता जो निवासी ग्राम चंदन महमूदपुर थाना बिसवा जनपद सीतापुर का बताया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक साजीमा अपने भाई के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी और उसका पति मुजम्मिल भी आया हुआ था तभी पति पत्नी में कुछ कहासुनी हो गई और तभी मुजम्मिल ने अपनी पत्नी साजीमा को घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर बहला-फुसलाकर ले गया और वहां पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और घर के परिजनों को बताया कि तुम्हारी लड़की कहीं किसी के साथ भाग गई है तभी लड़की के परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी और कुछ ही देर में देखा कि हमारे घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर हमारी लड़की साजीमा मृत्यु अवस्था में पड़ी है तभी घर के परिजनों ने तुरंत थाना सदरपुर पुलिस को जानकारी अवगत कराएं तभी मौके पर सदरपुर पुलिस पहुंचकर जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी और पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और समाचार लिखने तक आरोपी फरार रहा और सदरपुर थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है