पत्नी भगाने के आरोप में कटोरिया थाना में दो के विरुद्ध दिया आवेदन।


दैनिक समाज जागरण कटोरिया से धर्मेंद्र रतन।
कटोरिया थाना क्षेत्र के तीनडोभा  गांव के अभिषेक कुमार पिता नुनेशनेश्वर यादव ने गांव के राजेश यादव एवं ओझा वरण गांव के रोहित यादव के विरुद्ध पत्नी भगाने को लेकर कटोरिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने दिए गए आवेदन में अभिषेक कुमार ने बताया कि राजेश यादव मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर जहां इच्छा वहां ले जाता है ।जब मैं इसका विरोध करता हूं, तो राजेश यादव एवं रोहित यादव जान मारने की धमकी देता है। बुधवार को दोनों आरोपी ने मिलकर हीरो हौंडा मोटरसाइकिल छीन लिया ।इसको लेकर अभिषेक कुमार ने कटोरिया थाना में राजेश यादव एवं ओझा वरणगव के रोहित यादव के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है ।कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।