
* शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नजीबाबाद ने आज रमा जैन कन्या महा विद्यालय में पौधा रोपण किया कार्यकर्म का संचालन अभिषेक त्यागी प्रांत सह संयोजक फार्मा विज़न और नगर मंत्री विनायक जी के नेतृत्व में कॉलेज परबंधक केसी मठपाल जी की अध्यक्षता में 100 पोधो का रोपण किया गया अभिषेक त्यागी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इकाई नजीबाबाद ने मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज, विजन कॉलेज, स्प्रिंग फील्ड एकेडमी, गुरु राम राय स्कूल, साहू जैन डिग्री कॉलेज मे 1300 पौधे 5 दिन में लगा दिए हैं और एबीवीपी नजीबाबाद ईकाई निरंतर विद्यालयों में कार्यरत हैं विनायक ने बताया है कि अब लगातार विधायलो में कार्यकर्म करती रहेगी कार्यकर्म मे एनसीसी मेजर सबिता सक्सेना, विनायक गुप्ता, नीरज राठौड़, बंटी कुमार, शानू त्यागी ,और विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं और अध्यापकों का मुख्य रुप से सहयोग रहा