कंबल और दही-चूउडा वितरण कर पवन प्रताप ने मनाया जन्म दिन।

सेवा का अनोखा पहल
राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़। एक आम युवा जो विलकुल साधारण परिवार मे रह कर लगातार जरूरत मंद गरीब ,वृद्ध असहाय एवं गरीब बच्चो को कंबल, कॉपी पेन पेंसिल , आदि जरूरत की चीजे वितरण कर कर अपना जन्म दिन मनाता है ।

इस बार कुसुम्भा पंचायत के काशी टांड तथा बेड़ा हरियारा पंचायत के कुदराखो गाँव के सैकड़ो ग्रामीणों बीच दही चूउडा भी वितरण किया। पवन प्रताप का मानना है की इस तरह के छोटे छोटे उत्सव और सहयोग से ग्रामीणों के हर छोटी छोटी जरूरत की चीजे मुहैया कराई जा सकती है, इसके लिए वैसे सक्षम परिवार को आगे आने की जरूरत बड़े बड़े होटलो मे अनावश्यक रूप में खर्च कर देते हैं! मौके पर एंबिशन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार, चैतन्या आवासीय विद्यालय के संचालक अशोक महतो, मुखिया दुलारचंद पटेल, उप मुखिया संघ अध्यक्ष राहुल गुप्ता, समाजसेवी सुनीता जसवाल, शिक्षक ब्रजेश कुमार, प्रदीप कुमार महतो, तथा संझलु हंसदा, महावीर सोरेन, जागेश्वर कुमार आदि मौजूद थे!

Leave a Reply