नबीनगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवादाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर ( बिहार) 10 अक्तूबर 2023 आज नबीनगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक मे उपस्थित सभी लोगों ने दुर्गा पूजा त्योहार को शांति और सद्भाव पूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय एवम नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने दुर्गा पूजा त्योहार को शांति के साथ मनाने की अपील करते हुए सभी से प्रशासन को आवश्यक सहयोग की बात की गई ।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचना है तथा इसकी सूचना थाने को अवश्य देने की बात कही गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के अवसर पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी।त्योहार मे भीड़ जुटने मनोरंजन एवम जुलूस को लेकर हुए उपस्थित लोगो भी अपने अपने विचार और सुझाव रखे। पदाधिकारियों ने पूजा समिति के सदस्यों से भी आग्रह किया कि कमिटी के सदस्य प्रशासन को आवश्यक सहयोग करें।


बैठक मे भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह,उमेश कुमार सिंह,जदयू नेता यदुवंश सिंह,कुमार अवधेश सिंह,कामता प्रसाद, डॉ अशोक कुमार,सुरेश सोनी, रामजीत शर्मा,जिला पार्षद हरी राम,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद अग्रवाल,प्रदीप सिंह, शंकर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।