दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 11 जुलाई 2024 गुरुवार को नबीनगर थाना परिसर मे मोहर्रम पर्व को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर विमल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।बैठक में उपस्थित सी ओ निकहत परवीन ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल मे मोहर्रम पर्व को मनाने की अपील किया।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ई किशोर भर्ती ने सभी से मिलजुलकर पर्व मनाने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया।शांति समिति की बैठक मे स्थानीय समाजसेवी, जन प्रतिनिधी,राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस दौरान नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा की मोहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है अफवाहों पर ध्यान ना दें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसकी सूचना तुरंत थाना को दे। थानाध्यक्ष नेआपसी सद्भाव के साथ मुहर्रम पर्व को संपन्न कराने को लेकर आम लोगों से सहयोग करने की अपील की।थानाध्यक्ष ने कहा कि मोहर्रम को लेकर चिन्हित जगहो पर गस्ती की जाएगी एवम सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त रहेगा।थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रशासन की पूरी नजर सोशल मीडिया पर भी रहेगी और किसी भी तरह के गड़बड़ी करने वालों पर सख्त पकरवाई की जायेगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्वक जुलूस निकालने वाले सभी कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन सिंह, पार्षद अजय कुमार, श्यामबुहारी सिंह,संतन सिंह, उदय प्रताप सिंह,कामता प्रसाद,गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना,सूर्यवंश सिंह कुमार अवधेश सिंह सहित अन्य मौजुद थे।