उपद्रवी और सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
(दैनिक) समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया
पलामू (झारखंड) 10 मार्च 2025 नौडीहा बाजार थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खालको संचालक थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने की बैठक में सोशल मीडिया उत्तेजित भ्रमण खबर डिजे पर अश्लील गाना शराब का सेवन करने वाला शराब का धंधा उपद्रव करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई पुलिस पदाधिकारी ने इसके लिए सभी से सहयोग करने की बात कही थाना अध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी की संयुक्त बैठक में कहा गया कि होली का पर्व महान पर्व है इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मनाते हैं होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की जाएगी किसी प्रकार की कही कोई गलत घटना या अपराध न हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है शांति समिति की बैठक के समापन होते ही गाजे बाजे के रंग गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगया और खुशी का माहौल देखा गया बैठक में जिप सदस्य सुदामा पासवान,एस आई आशीष कुमार, एस आई उदय यादव, ए एस आई नागेंद्र कुमार , दीपक कुमार,नामुदग मुखिया श्री जितेंद्र पासवान, शाहपुर मुखिया पति बिंदा कुमार साव,सरईडीह मुखिया पति धनंजय प्रसाद , विजय प्रसाद, मनोज भुइंया, अमरेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक पासवान,जन्नत हाफिज, नौशाद आलम, बचन सिंह, व कई ग्रामीण जनता जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।