प्रख्यात परोपकारी बाप्पा नाथ ने धार्मिक गुरु सुदीप नाथजी के माध्यम से करीमगंज जिले के दुर्लवपुर में कालीबाड़ी के जीर्णोद्धार के लिए धन दिया।


———————— असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण : असम करीमगंज जिले के सुप्राकान्दी दुर्लभपुर कालीबाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पाथारकान्दी डेपलआला निवासी एक प्रमुख परोपकारी और सनातन धर्म के समर्पित उपदेशक बाप्पा नाथ ने अपने गुरुदेव सुदीप नाथजी के माध्यम से मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए धन भेजा है. गुरु सुदीप नाथजी ने आज मंदिर समिति को पैसा सौंपा। उल्लेखनीय है कि बाप्पा ने अपने गुरुजी को ऑनलाइन संस्कृत पाठ के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाला मोबाइल फोन भेजा है। इसके अलावा, करीमगंज जिले ने कई बार रुद्रज ब्राह्मण सम्मिलानी को पैसा भेजा है। शैव धर्म की अथक भक्त दीपशिखा नाथ ने आज दुल्लबपुर कालीबाड़ी परिसर में श्री श्री शिव गीता का पाठ कर अपने परिवार के कल्याण की कामना की। गणमान्य व्यक्तियों में दुर्लभपुर निवासी प्रमुख समाजसेवी रितु नाथ मौजूद रहीं। दुर्लबपुर शाखा रुद्रज ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी सुखेंदु नाथ, सचिव राजू नाथ कीर्तन्या विपुल नाथ, अमल नाथ, सौरव नाथ, शैव धर्म की अथक एवं समर्पित सेवक दीपशिखा नाथ ने कहा कि हमारा मंदिर प्रख्यात समाजसेवी एवं समाजसेवी बाप्पा नाथ को सदैव याद रखेगा। सनातन धर्म के अथक सेवक। उन्होंने जीर्णोद्धार के लिए धन भेजा और हमारे गुरुजी को संस्कृत पढ़ाने के लिए मोबाइल भी भेजा। इसके लिए हम सदा आभारी हैं। इसके अलावा गांव दुल्लबपुर की ओर से सुखेंदु नाथ, रितु नाथ, राजू नाथ, बिपुल नाथ ने आभार व्यक्त किया. अंत में वैदिक शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।